शनिवार, 10 दिसंबर 2016

वे



उन्होंने
थोड़ा सा कंप्यूटर
थोड़ा सा लैपटॉप
थोड़ा सा स्मार्टफ़ोन
स्पोकन इंग्लिश
चालू समाज सेवा
चलतू लेखन
भोंडे हस्तक्षेप
फौरी मीडिया
सीख रखे हैं


मातृभाषा उनकी
जिसमें कमज़ोरों पर
सबसे अधिक
अन्याय हो रहे
जो सदा से वंचितों की
आवाज़ और आंदोलन
वे भी बरत सकते थे
लेकिन वे ख़राब हिंदी में
उससे अनुवाद करते हैं

उन्होंने
थोड़ी सी घुमक्कड़ी
थोड़ी सी मित्रताएं
हल्के रिश्ते
सस्ते सम्बन्ध
उथले काम
निचले हमले
नकली पहचान
अपना रखे हैं

कद उनका
पास से देखिये
नाक नहीं दिखती
दूर से सिर
आँखें
कोटरों में नाचतीं
करियर के
अनुबंधों में झुकी
हंसी जैसे
सुख की ग्लानि

वे जब बोलते हैं
बात की केंचुल
फड़फड़ाती रहती है
वे जब लिखते हैं
विचारों के
केंचुए सरकते हैं
वर्तनी रोती है
वे जब चलते हैं
राह अपनी धूल झाड़ती

उन्होंने
डेढ़ मित्र
पौने सम्मान
आधे काम
दुगुने धंधे
और अनगिन अद्धे
ऐसे सहेज रखे हैं
कि उनसे उपदेश
नित्य झरते हैं
वे किसी को
कोई सलाह
दे सकते हैं
अपनी बात
मिटा सकते हैं
जिसका जवाब
दे दिया गया हो

उन्होंने
मां से
मास्टरों से
छुपाकर
बचपन की
एक स्लेट
सम्हाल रखी है
जो है तो आइना
लेकिन जिसमें
वे लिखते हैं
खड़िया से
दुनिया को समझते
जगवालों को समझाते

बच्चों के लिए बेहतर
रहें उनसे दूर।

शशिभूषण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें