अच्छा लगता है
सबके होंठों पर एक मुस्कान लाना
सबके दिलों को छूकर वहाँ घर बनाना
सबको खुशी के बदले खुशी देना
अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
फूलों को देखकर साथ-साथ झूमना
उन्हें हथेलियों से सहलाना
उन पर बैठती तितलियों को देखकर
उनकी सुंदरता में खो जाना
अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
बड़ों की डाँट सुनना
सुनकर अपने को सुधारना
सुधारना कि कुछ ऐसा कर सकूँ
जो सबकी खुशी का कारण बन सके
अच्छा लगता है
अच्छा लगता है
लहरें देखकर उनमें खो जाना
खोकर उनकी गहराइयाँ अनुभव करना
लहरें जो हमें ज़िंदगी के बदलते रूप को
दिखाती हुई आती हैं और चली जाती हैं
अच्छा लगता है
गाना,जो मेरी हर साँस में बसता है
अच्छा लगता है.
-अनुश्री घोष
इतनी अच्छी रचनाए पढकर अच्छा लगता है |
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना के लिए साधुवाद
जवाब देंहटाएंखूबसूरत अभिव्यक्ति
जवाब देंहटाएं