मुझे किसी समय मारा जा सकता है
मेरा सब छीना जा सकता है एक इशारे पर
बार-बार बोले गये झूठ मिटायेंगे मेरा सच
आरोप छा जायेंगे मेरी करनी पर
मुझ पर थोपी जायेगी दूसरी पहचान
जिसके लिये क़ानून में सज़ा हो
अन्याय होगा न्याय की ज़रूरत सा।
जान के भूखे मारते हैं
सबसे भागते हैं
छुपते हैं कि कोई पहचान न पाये
लेकिन मुझे मारने वाले
हाथों में किताब लेकर आयेंगे
पहने होंगे सूट-बूट
झूठ विनम्रता से बोलेंगे
मेरे बयान पर मुस्कुरायेंगे
जैसे दूध में पानी मिलाया जाता है।
आदेशों, अनुशासन और उचित माध्यमों के
शानदार अनुपालन से
मैं रोज़ अकेला होता जाऊँगा।
जैसे दलित को दान मिलता है
मुझे न्याय मिलेगा।
संसदीय भाषा में बड़ी संक्षिप्ति के साथ
अंत में कहा जायेगा
मेरा सज़ा पाना ज़रूरी है।
कुछ लोग जिन्हें पहले से अनुमान होता है
थोड़े और लायक हो जायेंगे
महत्वाकांक्षी फैसले की भाषा के कायल होंगे।
मेरे सम्मानित हत्यारे की तरक्की होगी
जैसे निर्दोष क़ैदियों को
जेल अपराधी बनाता है
और जेलर ईनाम पाता है
मुझे किसी क्षण मारा जा सकता है
मेरा डर नहीं है
जीवनरक्षक परिस्थितियों में
अपनी वैधानिक हत्या के लिए
गढ़े गए सबूतों, जुटाये गये हथियारों को देख लेना है
इस तरह मारे जाना है
कि बचने की कोशिश में और मारे जायें।
इतना निरापद मैं
मेरे पक्ष में कोई नहीं बोलने वाला
मारने वाले जानते हैं
अपनी बारी आ जाने से हर कोई डरता है
लेकिन जिसने हाकिम को हत्यारा देख लिया
जो बोलता है
वह चुपचाप नहीं मिटेगा।
-शशिभूषण(बया, जुलाई-सितंबर 2013 में प्रकाशित)
अच्छी कविता
जवाब देंहटाएंhelp with the premenstrual syndrom 7. http://8wq3uwua1s.dip.jp http://a43z078kdt.dip.jp http://4e7a2qns2n.dip.jp
जवाब देंहटाएं